मुगलसराय। नियामताबाद विकास खण्ड के हरिशंकरपुर गांव स्थित एमआई रोशनी पब्लिक स्कूल में मिसाईल मैन देश के 11वें राष्ट्रपति भारत रत्न के 7वीं पुण्यतिथि पर एक गोष्ठी कर व उनके तैल्य चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर स्कूली छात्रों को उनके जीवन के विषय मे बताया गया। इस दौरान स्कूल प्रबंधक इकबाल अहमद राजू ने बताया कि एपीजे कलाम साहब का जन्म एक मध्यमवर्ग मुस्लिम परिवार में हुआ था। इनके पिता जैनुल्लाब्दीन ना तो ज्यादा पढे.लिखे थे ना ही पैसे वाले थे। मछुआरों को नाव किराये पे देकर घर का पालन पोषण करते थे। अब्दुल कलाम ने अखबार बेचने से लेकर वैज्ञानिक तक का सफर अपने निष्ठा और लग्न से ईमानदारी कर निभाया। उन्होंने सिखाया की जीवन में चाहे जैसे भी परिस्थिति क्यों ना हो पर जब आप अपने सपने को पूरा करने की ठान लेते हैं तो उन्हें पूरा करके ही रहतें है। अब्दुल कलाम साहब को आदर्श मान कर हम सब को जीवन के लक्ष्य को पूरा करना चाहिए। इस दौरान अमित चौधरी, अहमद खान, बिजेन्द्र त्यागी, बृजेश मुरारी, श्रृष्टि माही, रमन गुप्ता, साधना कनौजिया, अनामिका मौर्य, सतीष महेंद्र शर्मा, खुर्शीद आलम, राहत शाहजहाँ सहित अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहे। गोष्ठी का संचालन अफशां इशरत ने किया।।