चकिया। ब्लाक प्रमुख पद के लिए गुरुवार को एकमात्र भाजपा प्रत्याशी शंभूनाथ सिंह यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे उनके निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ हो गया। उत्साहित भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यू सिंह, उमाशंकर सिंह, अभिषेक मिश्रा, नागेश पांडेय, काशीनाथ सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, अरविंद पांडेय, जनार्दन सिंह उर्फ मुन्ना, ओमप्रकाश सिंह, अंकित मिश्रा, संजय दुबे, देवेश पांडेय ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और एक दूजे को मीठा खिला कर जश्न मनाया। एआरओ मिथिलेश कुमार ने बताया कि एकमात्र शंभूनाथ सिंह द्वारा दाखिल नामांकन जांचोपरांत वैध पाया गया।