चकिया। देश में फैल रहे कोरोना के संक्रामक रोग से बचने के लिए युद्ध स्तर पर साफ सफाई का अभियान नगर सहित गांव देहात में भी चलाया जा रहा है । जिसके तहत स्थानीय विकास खंड के मुजफ्फरपुर में बुधवार को 10 सफाई कर्मियों का लगा था रोस्टर जिसमें 5 सफाई कर्मी उपस्थित रहे और 5 सफाई कर्मी मौके पर ही नहीं थे। एडीओ पंचायत ने कहा कि 5 सफाई कर्मियों पर कार्यवाही की जाएगी। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए। डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गांव की साफ सफाई एवं सेनेटाइजेशन करने का आदेश दिए हैं यहां पर कुछ और ही गुल खिला रहे हैं सफाई कर्मी 10 की ड्यूटी लगती है उपस्थित 5 होते हैं। और ब्लॉक उच्च अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए हैं बरसात के चलते नाली का पानी सड़क पर बह रहा है। मुजफ्फरपुर उनका कहना है की सफाई कर्मी का कोई पता नहीं चलता कब आता है कब चला जाता है । गली और नाली सड़कों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। दवा खिलाने के लिए वर्तमान प्रधान अवध नारायण ने एडीओ पंचायत से बात की दवा छिड़काव करवा दीजिए पर अभी तक मुजफ्फरपुर में दवा छिड़काव नहीं हो पा रहा है।