चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी अजितेंन्द्र नारायण के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सलाहकार समिति डीसीसी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान दुर्घटना बीमा योजना, किसान फसल बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, जन धन योजना सहित सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंक प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूहों का खाता प्राथमिकता के आधार पर खोलें जाय। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर लंबित खाते हर हाल में खोलना सुनिश्चित करें। अवरुद्ध स्वयं सहायता समूह के ग्राम संगठनों की लंबित फाइलों को शत.प्रतिशत निस्तारित करे। सरकार द्वारा किसानों को पशुपालन के लिये बैंक के माध्यम से पशुपालन क्रेडिट कार्ड बनाकर ऋण का वितरण किया जाता है जिससे पशुपालन रोजगार में बढ़ावा ला सके। पशुपालक क्रेडिट कार्ड से संबंधित पत्रावलियों के निस्तारण में तेजी लाया जाए। लंबित पत्रावलियों को अगली बैठक के पूर्व शत प्रतिशत निस्तारित करना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओ से लोगों के जीवन में आर्थिक एवं सामाजिक बदलाव होता है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में बिजनेस लोन आसानी से उपलब्ध कराई जा रही हैं । प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में प्रगति अत्यंत असंतोषजनक है। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। अटल पेंशन योजना की प्रगति खराब रहने पर ब्रांच प्रबंधको को रुचि लेकर प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरी पारदर्शितात व ईमानदारी के साथ आम जनमानस में पहुचाने का कार्य करें। इस दौरान अधिकारी जिला सूचना अधिकारी सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Related Articles
चंदौली। प्रधानसंघ का अध्यक्ष बनाये जाने पर हर्ष
Post Views: 511 धीना। राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम संगठन के जिलाध्यक्ष पवन सिंह ने रविवार को घोसवा प्रधान अनूप सिंह को प्रमाण पत्र देकर बरहनी प्रधानसंघ ब्लॉक अध्यक्ष बनाया। मौके पर नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष ने संगठन को मजबूत व प्रधानों की लड़ाई लडऩे का आश्वासन दिया। इस बार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पुन: प्रधान […]
चंदौली। जनता के विश्वास पर खरा उतरुंगा: साहब सिंह
Post Views: 364 चंदौली। विगत दो मई को हुए त्रिस्तरीय पंचायत के मतगणना में सकलडीहा सेक्टर नंबर 5 से बसपा अधिकृत प्रत्याशी साहब सिंह मौर्य ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी सपा समर्थित महेंद्र राजभर को 4382 मतों से करारी शिकस्त दी। साहब सिंह मौर्य को 8395 वोट मिला तो वही महेंद्र राजभर को 4013 वोट मिला। […]
चंदौली।कम लागत में अधिक मुनाफा दे रहा शिमला मिर्च
Post Views: 369 चकिया। विकासखंड के मुजफ्फरपुर निवासी चंदन गुप्ता ने खेती के मायने बदल दिऐ। सर्दी के मौसम में सब्जियों फसलें की बेहतरी उगा रहे हैं। शिमला मिर्च का बेहन डालने का सही समय 15 सितंबर से 15 अक्टूबर है। एक माह में बेहन तैयार हो जाती है। इन दिनों शिमला मिर्च व गोभी […]