चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी अजितेंन्द्र नारायण के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सलाहकार समिति डीसीसी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान दुर्घटना बीमा योजना, किसान फसल बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, जन धन योजना सहित सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंक प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूहों का खाता प्राथमिकता के आधार पर खोलें जाय। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर लंबित खाते हर हाल में खोलना सुनिश्चित करें। अवरुद्ध स्वयं सहायता समूह के ग्राम संगठनों की लंबित फाइलों को शत.प्रतिशत निस्तारित करे। सरकार द्वारा किसानों को पशुपालन के लिये बैंक के माध्यम से पशुपालन क्रेडिट कार्ड बनाकर ऋण का वितरण किया जाता है जिससे पशुपालन रोजगार में बढ़ावा ला सके। पशुपालक क्रेडिट कार्ड से संबंधित पत्रावलियों के निस्तारण में तेजी लाया जाए। लंबित पत्रावलियों को अगली बैठक के पूर्व शत प्रतिशत निस्तारित करना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओ से लोगों के जीवन में आर्थिक एवं सामाजिक बदलाव होता है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में बिजनेस लोन आसानी से उपलब्ध कराई जा रही हैं । प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में प्रगति अत्यंत असंतोषजनक है। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। अटल पेंशन योजना की प्रगति खराब रहने पर ब्रांच प्रबंधको को रुचि लेकर प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरी पारदर्शितात व ईमानदारी के साथ आम जनमानस में पहुचाने का कार्य करें। इस दौरान अधिकारी जिला सूचना अधिकारी सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Related Articles
चंदौली।सड़क पर धान रोप जताया विरोध
Post Views: 591 पड़ाव। तड़वा वीर बाबा के समीप जीटी रोड पर एक गड्ढे में सपा के नौजवान सभा जिला अध्यक्ष विशाल सिंह के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने धान रोपाई करके जिला प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि एक तरफ मुख्यमंत्री कहते हैं कि उत्तर […]
चंदौली। नालों में कूड़ा फेंकना बनी जटिल समस्या
Post Views: 389 मुगलसराय। रेलवे की वीआईपी कालोनी एवं स्टेशन कालोनी के जल निकासी के लिए तत्कालीन रेल प्रशासन द्वारा विधिवत भूमि अधिग्रहण कर नाले का निर्माण कराया गया। जिसका लाभ नगरवासियों को भी मिलता है। जल निकासी में मछली मंडी सहित अन्य फल सब्जी वाले कूड़ा करकट पाट कर अवरुद्घ कर देते हैं। संबंधित […]
Chandauli: मुकम्मल नहीं हुई मोहब्बत तो हाथ बांध गंगा में कूदे प्रेमी-प्रेमिका,
Post Views: 450 टांडाकला (चंदौली), । चंदौली में बलुआ थाना क्षेत्र के टांडाकलां पीपापुल के समीप मंगलवार को गंगा नदी में प्रेमी प्रेमिका के शव देख हड़कंप मच गया। आननफानन पुलिस को शवों के मिलने की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को जब गंगा नदी से बाहर निकाला तो उनके […]