सकलडीहा। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम मनोज पाठक ने शुक्रवार को धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ने खरीद केंद्र पर मौजूद किसानों से मिलने वाली सुविधाओं के बावत जानकारी ली। और क्रय केंद्र प्रभारियों को धान खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया। किसानों को अपनी उपज बिक्री करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसको लेकर शासन गंभीर है। शासन ने बिचौलियों पर नकेल कसने के साथ ही किसानों की खरीद में कोई घालमेल न हो। इसके लिए कई स्तर पर टीमो का गठन कर समय-समय पर जांच करा रही है। इसी क्रम में एसडीएम मनोज पाठक तहसील क्षेत्र के क्रय केंद्रों पर पहुँच जांच प?ताल कीएइस बावत एसडीएम मनोज पाठक ने बताया कि धान खरीद में किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।इसके लिए जांच की गई। जांच के दौरान नमी मापक यंत्रीए काटाए बोरा व स्टॉक के बावत जानकारी ली गयी।वही मौजूद किसानों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया।उन्होंने कहा कि केंद्र प्रभारियों को खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।इस मौके पर सकलडीहा विपणन प्रभारी विजय कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
Related Articles
चंदौली।५० लाख के गांजा संग दो तस्कर गिरफ्तार
Post Views: 388 चंदौली। एसटीएफ लखनऊ व जनपद पुलिस ने संयुक्त अभियान में गांजे की एक बड़ी खेप पकड़ी है। जिसे भदोही जनपद ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए दो तस्करों को धर दबोचा। साथ ही चाकलेट व बिस्कुट के बीच छिपाकर ले जाए जा रहे पांच […]
चंदौली। सिद्घार्थ ने युवाओं में भरा जोश
Post Views: 649 चंदौली। सैयदराजा विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह के समर्थन में एमएलसी बृजेश सिंह व पूर्व एमएलसी श्रीमती अन्न्पूर्णा सिंह के पुत्र सिद्धार्थ ंिसंह ने विधान सभा क्षेत्र के तेल्हरा, बहेरा, अदसड़, बसन्तपुर, बहेरा आदि गावों का सघन दौरा कर समर्थन देने की बात कही। उन्होने कहाकि […]
चंदौलीमिट्टी अवैध खनन में ट्रैक्टर, जेसीबी सीज
Post Views: 545 सकलडीहा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने शुक्रवार को दो अलग अलग गांव में पुलिस फोर्स के साथ छापा मारा। इस दौरान गांव सभा की सरकारी तालाब पर हो रहे मिट्टी की अवैध खनन के दौरान सात टैक्टर सहित दो जेसीबी को जब्त कराकर थाने भेजवा दिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की इस कार्रवाई […]