सकलडीहा । विकासखण्ड के धूसखास न्याय पंचायत के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की संकुल स्तरीय बैठक प्राथमिक विद्यालय जलालपुर धमिना में हुई। इसका शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश राय ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया। इसमें निपुण भारत मिशन को सफल बनाने पर जोर दिया गया। इस मौके पर एसआरजी जयप्रकाश यादव, एआरपी परमानन्द, गजाला साहनी, सरोज राही, अवनीश यादव, दिनेश गौतम, चंद्रभूषण आदि लोग उपस्थित रहे। नियामताबाद प्र्रतिनिधि के अनुसार भविष्य में शिक्षा प्राप्त करने का आधार आधारभूत साक्षरता बनती है। इसी को ध्यान में रखते हुए निपुण लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें सभी शिक्षकों की भागीदारी जरूरी है। उक्त बातें खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार यादव ने ब्लॉक संसाधन केंद्र सभागार में मंगलवार को विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि तीसरी कक्षा के अंत तक छात्रों के विकास के लिए आधारभूत साक्षरता व संख्यात्मक ज्ञान को विकसित करने के लिए निपुण भारत मिशन योजना शुरू की गई है। बैठक में आगामी 12 दिसम्बर को होने वाली एनएटी परीक्षा की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर एसआरजी सुभाष सिंह यादव, जयप्रकाश यादव, अनिता कुमारी आदि मौजूद रहे।