चंदौली

चंदौली।राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन


अलीनगर। मानसनगर स्थित केंद्रीय विद्यालय में 33वी राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता 2022 जोनल स्तर का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री डा महेन्द्र नाथ पांडेय ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारी उद्योग मंत्री डा० महेंद्र नाथ पांडे ने अपने उद्गार में अपने तमाम अनुभवों को जो संसद में उनके द्वारा किया गया है उनको बच्चों के साथ साझा किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया। उन्होंने विद्यालय में नवनिर्मित प्रेक्षा गृह के बाबत बताया कि इसके लिए मैने अथक प्रयास किया और देश में केवि के सबसे अच्छे प्रेक्षा गृह बनवाने में सफल रहा। जल्द ही विद्यालय के लाल बिल्डिंग के कक्षों का उद्घार होगा। प्रथम दिन पटना संभाग के प्रतियोगियों द्वारा संसद का स्वरूप प्रस्तुत किया गया जिसमें शिक्षा संबंधित, देश की आंतरिक सुरक्षा से संबंधित नागरिकों के हित में समसामयिक मुद्दों से संबंधित कई प्रस्ताव इस युवा संसद में पारित किए गए। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य केके भारती नें किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन युवा संसद प्रभारी मनीष पाण्डेय नें किया। इस दौरान भूतपूर्व एमपी भैरव प्रसाद मिश्र, विधायक रमेश जाायसवाल, एमएलसी श्याम नारायण सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, उपायुक्त डी मणिवन्नन, सहायक आयुक्त बी० दयाल, निर्णायक मंडल के रूप में नई दिल्ली से पधारे विनोद कुमार बेहेरा, मोहम्मद असदउल्लाह, संजीत कुमार दास उपस्थित थे।