धानापुर। जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह के आयोजन में खड़ान गाँव में आनंद नेत्रालय द्वारा मोतियाबिंद आपरेशन लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। जिसमें देवकली, मिर्जापुर, अहिकौरा, चितवन, पट्टी, सैदाबाद, अहिकौरा, भदाहूँ, चिलबिली, प्रहलादपुर, कांधरपुर, ओदरा आदि सैकड़ों मरीजों ने अपना विजन जाँच, नाखूना सूगर, मोतियाबिंद जाँच कराया। अंजनी सिंह ने कहा की चाहे कोई भी जनप्रतिनिधि हो या सरकार वो किसी एक या विशेष का नहीं बल्कि जनप्रतिनिधि पूरी जनता का होता है सरकार पूरे जनता की होती है। मैं भी पूरी जनता का सेवक हूँ। जनप्रतिनिधि हूँ, प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री, सांसद व मंत्री विधायक हमारे भी हैं। सबके होते हैं सरकार की बेशक कोई योजनाएं हों उसे जिले की जनता के बीच पहुँचाना जनता की सेवा करना हमारा कर्तव्य है। सम्बंधित विभागों व संस्थानों से जनहित हेतु संपर्क करना सुविधाओं व योजनाओं को जनहित में लागू कराना हमारा फर्ज है। शिविर से धन्नू राय, रामलखन, प्रेमा देवी, सुदामी देवी, बगेसरा देवी, भगवानी देवी, मिरिया देवी, बेचनी देवी, सरवन, दीना सिंह, छांगुर खरवार, बनारसी कुशवाहा, लालता प्रसाद सहित अन्य को आपरेशन के लिए भेजा गया। इस अवसर पर पारस बिंद, श्यामधनी बिंद, लक्षमन पासवान, सोनू सिंह, गोविंद राम आदि मौजूद रहे।