चंदौली

चंदौली।टिकट को लेकर चकिया सपा प्रत्याशी का विरोध


इलिया। चकिया विधानसभा से समाजवादी पार्टी का टिकट जितेंद्र कुमार को दिए जाने के बाद से पार्टी में लगातार विरोध जारी है। कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को बरांव गांव में सपा के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर तथा पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र कुमार का पुतला फूंका तथा जमकर नारेबाजी की। जितेंद्र कुमार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 8 फरवरी को टिकट दिया था। टिकट मिलने के बाद से ही उनका चकिया विधानसभा के अलग.अलग इलाकों में विरोध शुरू हो गया था। बीते 8 फरवरी की रात में ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इंजीनियर प्रवीण सोनकर के समर्थकों ने उनका पुतला फूंककर विरोध जताया था। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन की बेचैनी बढ़ गई थी। लेकिन पुतला दहन करने वालों का स्थान और नाम पता ना होने के कारण प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठे रह गई। आज जितेंद्र कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट में पर्चा दाखिल करने के बाद बराव गांव में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मनचाहे अपने प्रत्याशी को टिकट न मिलने पर जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर तथा जितेंद्र कुमार का पुतला फूंका और जमकर नारे लगाते हुए अपनी भड़ास निकाली। वायरल वीडियो में कार्यकर्ता टिकट बदलने की मांग कर रहे हैं वही अपनी पहचान ना हो इसलिए कुछ चर्चित कार्यकर्ता मुंह गमछे से ढक कर रखे हुए हैं। जिससे उनकी पहचान भी ना हो सके।