सैयदराजा। नगर पंचायत स्थित नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा में मतदान के प्रति जागरूकता हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत लोकतंत्र में मतदान का महत्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विद्यालय के सैकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग किया। उक्त निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दीपशिखा शर्मा, द्वितीय विजय लक्ष्मी पांडेय, तथा खुशी कुमारी तृतीय स्थान पर रहे । कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता पर लोकगीत भी प्रस्तुत किया गया जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने मोहक प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। अर्पिता सिंह तथा खुशी कुमारी ने हे देश के प्रिय मतदाता लोकगीत की शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ने बच्चों को लोकतंत्र में मतदान का महत्व विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला और बच्चों को मतदान के प्रति जागरूक होने तथा अन्य लोगों को भी जागरूक करने पर बल दिया। लोकतंत्र का भाग्य विधाता होता है जागरूक मतदाता करें राष्ट्र का जो उत्थान, करें उसी को हम मतदान आदि नारे लगाये। इस अवसर पर मारकंडे प्रसाद, मधुलिका कनौजिया, अनूप कुमार हरीश चंद्र, प्रदीप कुमार सिंह सुनील यादव, योगेश कुमार, अतुल कुमार वीर बहादुर इत्यादि अध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Related Articles
चंदौली। दिवंगत शिक्षकों को किया तीस लाख की मदद
Post Views: 242 मुगलसराय। टीचर्स सेल्फ केयर टीम एसएससीटी से जुड़े शिक्षकों ने सोमवार को दिवंगत शिक्षिका प्रमिला कुमारी के परिजनों को 30 लाख रुपए की आर्थिक मदद की। इस दौरान जिला संयोजक कन्हैयालाल गुप्ता ने बताया कि टीएससीटी ने अपने तीन दिवंगत शिक्षकों के नामिनी के खाते में 100-100 रुपये का आर्थिक सहयोग देकर […]
चंदौली।किसानों की समस्याओं को गंभीरता से ले अधिकारी
Post Views: 427 सकलडीहा। प्रदेश सरकार के लाख कवायद के बाद भी किसानों को अधिकारी सिर्फ गुमराह कर रहे है। सेमवार को कैम्प कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी किसानों को सम्बोधित करते हुए कही। अंत में पूर्व मंडल अध्यक्ष किसान नेता स्व० जगदीश सिंह को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। किसानों ने […]
चन्दौली।पंचायत चुनाव में खलल डालने वालों पर प्रशासन की नजर:डीएम
Post Views: 432 चन्दौली। पंचायत चुनाव के मद्देनजर विकास खण्ड चकिया के केराडीह, शहाबगंज ब्लॉक सहित बाजारों में जन चौपाल/भ्रमण कर मतदान को स्वतंत्र निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/् जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने उपस्थित लोगो से अपील करते हुये मतदान के प्रति जागरूक […]