सकलडीहा। केंद्रीय मंत्री व स्थानीय डॉ० महेन्द्रनाथ पांडेय के गोद लेने के बाद सीएचसी पर चाक चौकबंद व्यवस्थाएं अब लोगो को आकर्षित कर रही है। यही कारण है कि अब प्राइवेट अस्पतालो की बजाय लोग सीएचसी का रुख कर रहे है। पहले से बंद पड़ी सुविधाओ को सीएचसी अधीक्षक ने प्रयास कर शुचारु रूप से शुरू करा दिया है। जिस कारण अब लोग प्रसव कराने के लिए भी सीएचसी पर आ रहे हैं। शुक्रवार को एक महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य है। चहनियां विकास खण्ड के विशुपुर गांव निवासी पूजा दीक्षित को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने आनन.फानन में सकलडीहा सीएचसी लाया। जहाँ सीएचसी अधीक्षक ने उपचार शुरू करते हुए ऑनकॉल महिला सर्जन डॉ० अंजू सिंह को बुलाया। डॉ० अंजू सिंह के नेतृत्व में महिला का सफल सीजर ऑपरेशन किया गया। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य है। इस बाबत सीएचसी अधीक्षक डा० संजय यादव ने बताया कि सीएमओ डॉ० वीपी दृवेदी के निर्देश पर स्वास्थ्य सुविधाए बेहतर हो रही है। लगभग 3 साल पहले से बंद पड़ी प्रसव की सुविधा शुरू करा दी गयी है। प्रसव के दौरान भर्ती मरीज को भोजन से लेकर सारी सुविधा मुक्त में मिल रही है। 16 जून को पहला प्रसव कराया गया था। वही दूसरा बीते शुक्रवार को कराया गया है।
Related Articles
चंदौली।गरीबों को नि:शुल्क कानूनी सलाह देने की अधिवक्ताओं की पहल
Post Views: 541 सकलडीहा। डेमोक्रेटिक बार सकलडीहा के संरक्षक अजय कुमार सिंह ने गांव के गरीबों को निरूशुल्क कानूनी सलाह व मदद दिलाने की पहल शुरू किया है। रविवार को अवकाश के दिन गांव में घूमकर लोगों को कानूनी सलाह और मदद के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया। इस दौरान कई अधिवक्ता मौजूद रहे। […]
चंदौली।गेंहू खरीद में हीलाहवाली पर किसानों ने किया पंचायत
Post Views: 853 चंदौली। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले गोरारी गांव में किसानों ने पंचायत की। इस दौरान जनपद में पहले ही दिन से ही गेहूं खरीद को लेकर क्रय केंद्र संचालकों के मनमानी के चलते किसानों को हो रही परेशानी पर चर्चा किया गया। इस दौरान यूनियन के प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी ने […]
यात्री सेवा परियोजनाओंपर डाला प्रकाश
Post Views: 493 मुगलसराय। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चन्द्र त्रिवेदी द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया गया। संवाददाताा सम्मेलन में महाप्रबंधक ने यात्री सेवाए निर्माण, परियोजनाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त पूर्व मध्य रेल की उपलब्धियों एवं भविष्य की कार्य योजना से संवादाताओं को अवगत कराया […]