चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिला (Chamoli District) में बीते रविवार को आई आपदा के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) जारी है। आज दोपहर दो बजे तक सुरंग (Tunnel) से पांच और रैणी गांव (Raini Village)से छह शव बरामद हुए हैं। इसके अलावा एक शव का मानव अंग रुद्रप्रयाग में भी मिला है। चमोली आपदा में मारे गए लोगों में से अब कुल 50 शव बरामद (50 Bodies Recovered) किए जा चुके हैं। उधर, बताया जा रहा है कि उत्तराखंड चमोली आपदा (Uttarakhand Chamoli Disaster) के बाद से अभी तक करीब 154 लोग लापता हैं। आपदा स्थलों में रैणी और तपोवन (Raini and Tapovan) क्षेत्र से 12 शव अभी तक मिल चुके हैं, जबकि आपदा के बाद से आज तक 50 शव बरामद किए गए हैं।
सुरंग में फंसे 30 लोगों को बचाने की कोशिश में एनडीआरएफ और एसडीआरफ की टीमें लगातार मलबा निकालने में जुटी हुई हैं। उधर, डीजीपी अशोक कुमार ने बताया है कि सुरंग में रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। आज सुरंग से चार और रैणी गांव में मलबे से दो शव मिले हैं। इसके अलावा जोशीमठ थाने में अभी तक 29 लोगों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई है। साथ ही 55 परिजनों के डीएनए सैंपल शिनाख्त में सहायता हेतु लिए गए हैं। सुरंग से इतने दिनों बाद जैसे-जैसे शव बरामद हो रहे हैं वैसे-वैसे रेस्क्यू टीमों के साथ ही लापता लोगों के परिजनों की धड़कनें भी बढ़ने लगी हैं। टनल में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन में जैसे-जैसे समय बीत रहा है लोगों के बचने की उम्मीदें भी उतनी ही कम होती जा रही हैं।