Latest बिजनेस

 देश में लगातार छठे दिन कीमतें बढ़ने के बाद राजस्थान में पेट्रोल 99 रुपये और डीजल 91 रुपये प्रति लीटर के पार


नई दिल्लीः पेट्रोल-डीजल की कीमतों मे आज लगातार छठे दिन की बढ़ोतरी होने के बाद राजस्थान में पेट्रोल की कीमत 99 रुपये प्रति लीटर के पार हो गई और डीजल 91 रुपये पर पहुंच गया. आज पेट्रोल की कीमत में 29 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 32 पैसे की वृद्धि हुई. इससे रिटेल प्राइस बढ़ी जो हर राज्य में स्थानीय बिक्री कर और वैट आदि के आधार अलग-अलग है. राजस्थान में पेट्रोल पर 36 फीसदी वैट

राजस्थान सरकार ने पिछले महीने पेट्रोल और डीजल पर वैट में 2 फीसदी की कटौती की थी. इसके बावजूद राज्य में सबसे ज्यादा पेट्रोल पर 36 प्रतिशत वैट और 1500 रुपये प्रति किलोलीटर रोड सेस है. डीजल पर राज्य 26 प्रतिशत वैट और 1,750 रुपये प्रति किलोलीटर रोड सेस लगाता है.

प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 100 के पार
श्रीगंगानगर में ब्रांडेड या प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 102.07 रुपये प्रति लीटर और इसी तरह के ग्रेड डीजल की कीमत 94.83 रुपये थी. रेगुलर और प्रीमियम फ्यूल ग्रेड के बीच मुख्य अंतर ओकटाइन नंबर है. रेगुलर फ्यूल की एक कम ओकटाइन नंबर -87 है जबकि प्रीमियम प्यूल को आमतौर पर 91 ओकटाइन रेटिंग या अधिक मिलती है. ओकटइन नंबर ईंधन के जलने की क्वालिटी है.

दिल्ली में रेगुलर पेट्रोल 88.73 रुपये प्रति लीटर जबकि प्रीमियम की कीमत 91.56 रुपये है. रेगुलर डीजल की कीमत 79.06 रुपये के मुकाबले ब्रांडेड प्रीमियम डीजल 82.35 रुपये प्रतिलीटर में मिल रहा है.