- भारत चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर दोनों देशों की सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख (East Ladakh) में मुद्दों को हल करने के लिए सहमति जताई है. इस मामले को लेकर दोनों देशों की सेनाओं ने सकारात्मक कदम उठाए हैं. कोर कमांडर स्तर की 12वें दौर की वार्ता के दौरान शनिवार को PP17A पर समझौता हुआ. बैठक में 15 महीने से लद्दाख में चल रहे गतिरोध को दूर करने पर सहमति बनी. सूत्रों ने कहा कि चीन PP17A यानी गोगरा पोस्ट से पीछे हटने के लिए सहमत हो गया है लेकिन PP15 या हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र से वापस जाने के लिए ‘इच्छुक नहीं’ है.
अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार एक अधिकारी ने कहा ‘PP17A पर डिसएंगेज को लेकर समझौता हुआ है. PP15 पर चीन लगातार कह रहा है कि वह वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के भीतर ही है.’ रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने कहा कि प्रस्ताव सरकार के पास हैं सैनिकों की आवाजाही कैसे होगी, इस पर चर्चा की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों में मूवमेंट शुरू होने की उम्मीद है.





