कोलकाता। नंदीग्राम में ममता बनर्जी के घायल होने के बाद मामले में आरोप लगाया गया था कि चार-पांच लाेगों ने सीमए बनर्जी को धक्का दे दिया था जिससे वो चोटिल हो गईं थीं। इधर मामले में निर्वाचन आयोग ने कहा है कि ममता बनर्जी पर हमला नहीं हुआ है। इसके सबूत नहीं हैं। ये एक हादसा है।
रविवार को बंगाल के मुख्य सचिव और दोनों पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर चर्चा के लिए निर्वाचन आयोग की बैठक में ये साफ हो गया कि नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर हमला नहीं हुआ है। ये हादसा था। चुनाव आयोग ने कहा कि नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर हमले के कोई सबूत नहीं हैं। आयोग ने कहा कि बनर्जी को लगी चोट एक हादसा है। ध्यान देने वाली बात है कि निर्वाचन आयेग की ओर से पर्यवेक्षकों और मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय की रिपोर्ट में हमले का जिक्र नहीं है। चोट की वजह भी साफ तौर पर नहीं बताई गई है।
सरकार की ओर से भेजी रिपोर्ट में ये कहा गया था
10 मार्च की शाम को हुई इस घटना के बाद चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की थी। इसके साथ ही मामले में दो पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई थी। स्पेशल पुलिस ऑब्जर्वर विवेक दुबे और स्पेशल ऑब्जर्वर अजय नायक ने शनिवार को घटनास्थल पर जाकर जांच की थी।