News TOP STORIES महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर गिर सकती है गाज,


नई दिल्ली: अंबानी विस्फोटक मामले को लेकर महाराष्ट्र में घमासान जारी है. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख को पद से हटाया जा सकता है. इस वक्त अनिल देशमुख एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिलने उनके दिल्ली आवास पर पहुंचे हैं. दोनों की मीटिंग हो रही है. सूत्रों के मुताबिक, अंबानी विस्फोटक मामले को उन्होंने जिस तरीके से संभाला है उससे शरद पवार काफी नाराज हैं.

शरद पवार से मुलाकात के बाद अनिल देशमुख में बोले, ‘अंबानी विस्फोटक मामले की जांच एनआईए और एटीएस कर रही है. परमबीर सिंह मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक मिलने के मामले से निपटने को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे थे. इसपर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि परमबीर सिंह का तबादला रूटीन प्रशासकीय ट्रांसफर नहीं है. मुंबई पुलिस विभाग के प्रमुख होने के नाते उनके सहयोगी (सचिन वाजे) अधिकारी ने कुछ गंभीर गलतियां की है. ऐसी गलतियां की है जिसके लिए माफी नहीं दी जा सकती है. इस कारण उनका तबादला किया है. इस मामले में अब जांच में जो सामने आएगा उस अनुसार कार्रवाई होगी.