News TOP STORIES बंगाल

West Bengal: चुनावी दंगल के बीच TMC ने बदले 4 उम्मीदवार,


कोलकाताः पश्चिम बंगाल में तापमान और चुनावी पारा दिनों दिन गर्म होता जा रहा है. राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों की ओर से जीत के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. सभी पार्टियां हर एक सीट को अपने लिए महत्तवपूर्ण मान रही है. यही कारण है कि हर सीट को हॉट सीट की तरह लेते हुए जीत की हरसंभव कोशिश की जा रही है. इसी क्रम में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने चार सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं.

टीएमसी ने जिन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम बदले हैं उनमें से नदिया जिले के कल्याणी विधानसभा (सीट नंबर- 92), उत्तर 24 परगना जिले के अशोक नगर विधान सभा (सीट नंबर- 101) और अमदांगा विधानसभा (सीट नंबर- 102) और बीरभूम जिले के दुबराजपुर विधानसभा (सीट नंबर- 284) शामिल है.

जिन सीटों पर टीएमसी ने उम्मीदवार बदले हैं वहां के नए उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं. कल्याणी विधानसभा सीट से पार्टी ने अनिरुद्ध बिश्वास पर अपना भरोसा जताया है तो वहीं अशोक नगर विधान सभा सीट पर नारायण गोस्वामी को टिकट दिया है. अमदांगा सीट से रफीकुर रहमान पर दांव खेला है तो दुबराजपुर विधानसभा सीट से देबब्रत साहा को चुनावी मैदान में उतारा है.