TOP STORIES

छक्का लगाकर Joe Root ने पूरा किया दोहरा शतक, तोड़ डाला ये रिकॉर्ड


खेल । शानदार फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भारत के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच दूसरे दिन एक रिकॉर्ड बना लिया है। रूट 201 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

इस पारी के दौरान जो रूट भारत के खिलाफ बतौर इंग्लैंड टीम के कप्तान सबसे बड़ी पारी खेलने वाली बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

कुक ने साल 2012 में भारत के खिलाफ 190 रन की पारी खेली थी। रूट ने अपनी दोहरी शतकीय पारी के दौरान 341 गेंदों का सामना किया। इस पारी के दौरान उन्होंने 19 चौके और दो छक्के लगाए। उनकी इस पारी की मदद से इंग्लैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 439 रन बना लिए हैं।