Latest News नयी दिल्ली

छत्तीसगढ़ : बोर्ड परीक्षाएं स्थगित, राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के कारण लिया नया फैसला


  • रायपुर। कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने 10 वीं बोर्ड परीक्षा निरस्त करने के साथ 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया है। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह की इस बात की पुष्टि की है

स्कूल शिक्षा मंत्री टेकाम ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए फ़ैसला लिया गया है कि बारहवीं के परीक्षा को फ़िलहाल स्थगित कर दी जाए, वहीं 10 वीं बोर्ड की परीक्षा जिसे पहले स्थगित किया गया था उसे अब निरस्त कर दिया गया है. साथ ही मंत्री ने कहा कि एक भी बच्चा को ख़तरा न हो इसलिए यह फ़ैसला लिया गया है. सभी बच्चे सुरक्षित रहें. कोरोना संक्रमण कम होने पर बारहवीं बोर्ड की परीक्षा ली जाएगी. फ़िलहाल, आगामी आदेश तक निरस्त शासन के आदेशानुसार किया गया है.

माध्यमिक शिक्षा मंडल में पंजीयन के मुताबिक़, बारहवी में परीक्षा 2,87,000 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, वहीं दसवीं में चार लाख 61 हज़ार विद्यार्थी पंजीकृत हैं. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दोनों बोर्ड परीक्षा के लिए समय सारणी जारी किया था. तीन मई से 24 मई तक 12वीं की परीक्षा होनी थी, और 15 अप्रैल से दसवीं बोर्ड की परीक्षा आयोजित था, जिसे पहले ही स्थगित किया गया था और अब निरस्त किया गया है.