राजनांदगांव, । छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। सभी की मौत आग में झुलसने से हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिया से टक्कर के बाद कार में लगी आग
पुलिस अधिकारियों ने हादसे की जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि ये हादसा राजनांदगांव-खैरगढ़ रोड़ पर सिंगारपुर गांव में गणेण मंदिर के पास गुरुवार रात को हुआ है। दरअसल, एक कार की पुलिस से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में भीषण आग लग गई।