- तहरीक-ए-हुर्रियत के अध्यक्ष मुहम्मद अशरफ सेहराई की बुधवार को गंभीर सांस लेने की समस्या के कारण मौत हो गई. अधिकारियों ने कहा कि सेहराई की तबीयत खराब होने के कारण कल उन्हें उधमपुर जेल से जम्मू के एक अस्पताल GMC में ट्रांसफर कर दिया गया था. मिली जानकारी के मुताबिक पहले उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही थी और आज दोपहर को उनकी मौत हो गई.
अशरफ सेहराई को जन सुरक्षा कानून के तहत पिछले साल जुलाई 2020 में हिरासत में लिया गया था. उन्हें निवास से गिरफ्तार किया गया था और उधमपुर जेल में बंद किया गया था. सेहराई कश्मीरी अलगाववादी नेता और तहरीक-ए-हुर्रियत के अध्यक्ष हैं. वह हुर्रियत के इतिहास में पहली बार हुए चुनाव के माध्यम से चेयरमैन चुने गए थे. उन्हें 1959 में सैयद अली शाह गिलानी के सहयोगी बनाया गया था. 1965 में सेहराई सरकार विरोधी गतिविधियों के कारण पहली बार जेल गए थें.