बारामुला। जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की कोशिश को विफल करते हुए एक घुसपैठिए को मार गिराया है। मंगलवार देर रात पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की तरफ से एक घुसपैठिया भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा था। भारतीय सीमा में दाखिल होने के घुसपैठिए के इरादे को विफल करते हुए उसे पाकिस्तानी सीमा के भीतर ही मार गिराया गया।
सैन्य सूत्रों के अनुसार मंगलवार देर रात उड़ी सेक्टर की नियंत्रण रेखा पर स्थित अग्रिम चौकी दुलंजा के दूसरी तरफ पीओके से एक घुसपैठिए ने अंधेरे का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास किया, लेकिन चौकस भारतीय सेना के जवानों ने घुसपैठिए को पहले चेतावनी दी और जब उसने भारतीय सीमा की ओर बढ़ना जारी रखा तो जवानों ने उसे ढेर कर दिया। इससे पहले सोमवार को जम्मू संभाग के सांबा में बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था।