Latest News नयी दिल्ली

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मिलीं पांच पुरानी बारूदी सुरंगें


जम्मू : पुलिस ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले सांबा में एक घर के पास पांच पुरानी बारूदी सुरंगों का पता लगाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र डेरा में दर्शन लाल नामक एक व्यक्ति के घर के पास जब खुदाई की गई, तो पांच बारूदी सुरंगें मिलीं।

उन्होंने बताया कि बारूदी सुरंग मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसने बम निरोधक दस्ते को भेजा और उन्हें सुरक्षित रूप से निष्क्रिय किया। गौरतलब है कि इसी क्षेत्र में छह अप्रैल को तीन पुरानी बारूदी सुरंगें मिली थीं।