Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में पांच सालों में हुई 579 आतंकी घटनाएं, मारे गए 818 आतंकवादी; राज्यसभा में बोले नित्यानंद राय


 जम्मू। राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सरकार की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है और जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति में काफी सुधार हुआ है। इसको लेकर उन्होंने आंकड़े पेश करते हुए जवाब दिया।

 

लद्दाख में नहीं हुई कोई भी आतंकी घटना

राज्यसभा में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि साल 2019 से 2023 तक जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं की संख्या 579 हुई हैं, जबकि इसी अवधि के दौरान 818 आतंकवादी मारे गए और इसी समय 247 सुरक्षाकर्मियों ने अपना बलिदान दिया। 2019 से 2023 तक केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोई आतंकवादी घटना दर्ज नहीं की गई।

साल 2019 से 2023 तक हुआ 5656.78 करोड़ का निवेश

इसके साथ ही नित्यानंद राय ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, साल 2019 से दिसंबर 2023 तक जम्मू और कश्मीर में 5656.78 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, राशि का निवेश केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 2019 से दिसंबर 2023 तक 210.91 करोड़ रुपये का हैं।