पटना

जहानाबाद: कोविड हेल्थ सेंटर से ग्यारह संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर


जहानाबाद। जिले में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने का सिलसिला लगातार जारी है। बुधावार को जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 11 व्यक्तियों को डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर से स्वस्थ होने के पश्चात डिस्चार्ज किया गया। इस बाबत डीसीएचसी के प्रभारी पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त 11 व्यक्तियों को लगभग 12 से 14 दिन पूर्व ऑक्सीजन लेवल मे गिरावट आने तथा ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर एवं कार्डियक समस्याओं इत्यादि के परिलक्षित होने के उपरांत भर्ती किया गया था।

भर्ती होने के पश्चात सबों की सतत चिकित्सकीय निगरानी करते हुए उचित उपचार किया जा रहा था। परिणामस्वरूप उक्त सभी लोग स्वस्थ होकर घर वापस लौट गए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्तियों ने सेन्टर से निकलते हुए स्वास्थ्य विभाग के कर्मियो तथा जिला प्रशासन को धान्यवाद दिया है। हालांकि उन्हें होम कोरोनटाईन मे रहने के दौरान व्यायाम के बारे में जानकारी तथा आवश्यक दवाएं दी गयी है।