जहानाबाद। अरवल व जहानाबाद जिले के जन-जन में अपनी सेवा-भावना से प्रेरक व्यक्तित्व के रूप में पहचान बना चुके पुलिस महानिदेशक, डॉ करुणा सागर, निदेशक आधुनिकीकरण, ब्यूरो आफ पुलिस रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट, मिनिस्ट्री ऑफ होम,भारत सरकार, दिल्ली को उस्ताद मुश्ताक हुसैन खान अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया। भारतीय शास्त्रीय संगीत रामपुर घराना के मशहूर संगीतज्ञ उस्ताद गुलाम सादिक खान की स्मृति में उस्ताद मुश्ताक हुसैन खान मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा यह अवार्ड पुलिस महानिदेशक, डॉ करुणा सागर को प्रदान किया गया।
बताते चलें कि अखिल भारतीय स्तर का यह अवार्ड प्रत्येक वर्ष इस ट्रस्ट द्वारा समाज एवं राष्ट्र की सेवा में विशिष्ट योगदान देने वाले को प्रदान किया जाता है। इस वर्ष यह अवार्ड डॉ करुणा सागर को भारतीय पुलिस सेवा के विभिन्न पदों पर रहते हुए उत्कृष्ट कार्य करने एवं वर्तमान में निदेशक आधुनिकीकरण, ब्यूरो आफ पुलिस रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट, मिनिस्ट्री ऑफ होम,भारत सरकार, दिल्ली के रूप में राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। भारतीय शास्त्रीय संगीत रामपुर घराना के अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संगीतज्ञ एवं ट्रस्ट के पदाधिकारी उस्ताद गुलाम अब्बास खान, उस्ताद गुलाम हसन खान, समारोह के मुख्य व्यवस्थापक धर्म भाई ने संयुक्त रूप से डॉ सागर को स्मृति चिह्न और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
पुलिस महानिदेशक डॉ सागर को सम्मानित होने की खबर मिलते ही जहानाबाद में उनके चाहने वालों के चेहरे खिल उठे। स्वामी सहजानंद सरस्वती पुस्तकालय-सह-वाचनालय के संयोजक राजकिशोर शर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित कर बधाई दी गई। भारतीय रेडक्रास सोसाइटी, जहानाबाद के पूर्व सचिव विश्वनाथ प्रसाद, प्रो.उमा शंकर सिंह सुमन, प्रो ओमप्रकाश सिंह, प्रो डॉ रविशंकर शर्मा, प्रो कृष्ण मुरारी, मानस विद्यालय के निदेशक प्रो नवल किशोर, ब्रीलियेंट पब्लिक स्कूल के सचिव अजय कुमार, अधिवक्ता कुमारी साधना शर्मा, नवीन कुमार, शिक्षक अरुण कुमार, अमरेन्द्र कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता मार्कण्डेय कुमार आजाद उर्फ ललन जी, मनोज कुमार, अरुण कुमार आजाद समेत दर्जनों लोगों ने बधाई दी।
बधाई देते हुए लोगों ने कहा कि पुलिस महानिदेशक डॉ करुणा सागर का सम्मान पाना जहानाबाद का सम्मान है। जहानाबाद डॉ सागर की कर्मभूमि है। पूर्व में भी भारत गौरव सम्मान, डाक्ट्रेट की मानद उपाधि समेत कई सम्मान से विभूषित हो हम सबों को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है।