फ़ोन पर पति से विवाद के पश्चात आत्महत्या करने की है चर्चा
काको (जहानाबाद)। विष्णु मंदिर के समीप दलित टोला स्थित कुंआं से गुरुवार को अहले सुबह क एक महिला की शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। मृत महिला की शिनाख्त उमेश दास की 24 वर्षीय पुत्री ममता देवी के रूप में की गई है। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुँए से निकालने के पश्चात परिजनों ने पुलिस को सूचित किए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया।
इधर घटना की जानकारी प्राप्त होने पर घटनास्थल पर लगी भीड़ में से कुछ महिलाएं दबी जुबान में पति से फ़ोन पर हुए विवाद के पश्चात आक्रोश में आकर एक दिन पूर्व ही महिला के कुंए में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की चर्चा कर रही थी। किन्तु, स्थानीय ग्रामीण एवं परिजन इस सम्बन्धा में चुप्पी साधो हुए हैं। वहीं इस मामलें में पुलिस ने अपनी अनभिज्ञता जाहिर की है।