Latest News झारखंड रांची

जातिगत जनगणना को लेकर झारखंड से सर्वदलीय शिष्टमंडल 26 सिंतबर को गृहमंत्री से करेगा मुलाकात


  • राज्य से जातिगत जनगणना की मांग को लेकर सर्वदलीय शिष्टमंडल 26 सितंबर को शाम 4 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात करेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में दिल्ली जा रहे शिष्टमंडल में भाजपा को छोड़कर विभिन्न दलों के नेता शामिल रहेंगे.

शिष्टमंडल में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा आजसू प्रमुख सुदेश महतो, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, माले विधायक विनोद सिंह, सीपीआई से भुनेश्वर प्रसाद मेहता, सीपीएम से सुरेश मुंडा, झामुमो से मिथिलेश ठाकुर समेत कई नेताओं का नाम शामिल है.

अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी इस वर्ष हो रहे सेंसस में जातिगत जनगणना कराने की मांग की जा रही है. विधानसभा में मॉनसून सत्र के दौरान यह मामला उठा था, जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष सर्वदलीय शिष्टमंडल के जरिए मांग रखने की घोषणा की थी.