मऊ

जिसे डील कर छोङा,उसे फिर पङा पकङना…एसपी के निर्देश के आगे लाचार दिखा थानेदार/रिपोर्ट:सरफराज अहमद


कासिमाबाद(गाज़ीपुर)।कोतवाली क्षेत्र के चावनपुरगनी गांव में भूमि में गड़ा पैसा  निकालने वाले बिहार निवासी एक युवक को पुलिस ने जालसाजी के आरोप में बुधवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर कासिमाबाद चौराहे से 9:00 बजे गिरफ्तार कर धोखाधड़ी के आरोप में जेल भेज दिया ।बताया जाता है कि चवनपुर गनी गांव निवासी मनोज यादव ने बताया कि सनोज मांझी पुत्र रामजी मांझी अहिरौली बक्सर बिहार का रहने वाला है । जो जालसाजी करके सात लाख रुपये लेकर जमीन में गड़ा सोने-चांदी से भरा गहना निकालने का वादा किया था । मनोज यादव ने बताया कि हमने 17 नवंबर दिन बुधवार को थाने में तहरीर देकर अवगत कराया था कि बिहार का एक युवक मेरे पड़ोसी भगवान यादव के घर पर बीते छह महीने से रहकर जमीन से गड़े संपत्ति को निकालने का काम करता है । कुछ दिन पहले सरोज मांझी ने मुझे एवं मेरे पिता सीता राम यादव को विश्वास में लेकर कहा कि घर के आंगन में दो जगह धन गड़ा हुआ है। इस धन में सोने चांदी के गहने किसी बड़े बर्तन में है। जिसकी कीमत करोड़ों में होगी । इसको निकालने के लिए जालसाज ने सात लाख रुपये की मांग किया। पैसा उसके खाते में भेज दिया गया । लेकिन भूमि के नीचे से कुछ भी नहीं निकला।इस धोखाधड़ी के मामले को लेकर पीड़ित ने कासिमाबाद कोतवाली में तहरीर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस  आरोपी को पकड़ कर थाने ले गई। पीड़ित व्यक्ति ने आरोप लगाते हुए बताया कि थाने में तहरीर देने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ और पुलिस ने बिना कार्रवाई किए ही छोड़ दिया । पुलिस द्वारा जाल साज को छोड़ दिए जाने से पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से जांच कराते हुए दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया था । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह कार्रवाई स्थानीय पुलिस ने किया है जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में है।