वाराणसी

जीएसटी के प्राविधानसे व्यापारी नाराज


फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल एवं महानगर उद्योग व्यापार समिति की मंगलवार को दिल्ली से वर्चुअल बैठक आयोजित हुई।बैठक में सरकार की ओर से जीएसटी को लेकर पिछले सप्ताह जारी एक नोटिफिकेशन के प्रावधानों से व्यापारी नाराज हैं। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल (फैम)ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखे एक पत्र में इन प्रावधानों को वापस लेने की मांग की। फैम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयेन्द्र तन्ना एवं नेशनल जनरल सेक्रेटरी वी के बंसल ने कहा कि इन प्रावधानों से पहले से नकदी की कमी का सामना कर रहे व्यापारियों की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी। उनका कहना है कि वैश्विक महामारी के इस दौर में छोटे और मझोले कारोबारी पहले ही बड़े नुकसान का सामना कर रहे हैं और लाखों कारोबारियों के लिए व्यापार में बने रहना भी लगातार मुश्किल हो रहा है। इसके बावजूद जीएसटी काउंसिल नियमों को और सख्त बनाकर ईमानदार व्यापारियों के लिए हालात खराब कर रही है। फेडरेशन ने इस वर्ष अप्रैल से दिसंबर के दौरान फॉर्म 3बी जमा करने में हुई देरी के लिए लगाई गई पेनाल्टी को माफ करने के लिए सरकार से ‘विवाद से विश्वासÓ जैसी एमनेस्टी स्कीम लाने की भी मांग की है। वर्चुअल बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश प्रभारी लखन लाल गुप्ता, पूर्वांचल प्रभारी प्रेमनाथ मिश्रा, पूर्वांचल मीडिया प्रभारी सोमनाथ विश्वकर्मा, प्रदेश मंत्री गोकुल शर्मा, मंडल अध्यक्ष ध्रुव सोनी, मंडल महामंत्री अशोक जायसवाल, जितेंद्र चतुर्वेदी, मंत्री मनीष गुप्ता, संरक्षक श्रीनारयण खेमका, घनश्याम जायसवाल, रजनीश कनौजिया, पंकज अग्रवाल, मीडिया प्रभारी सुरेश तुलस्यान ,कौशल तिवारी, अजय गुप्ता, पीयूष नरेश, ओमप्रकाश गुप्ता ,आनंद सोनकर, हृदय गुप्ता, शिवशंकर विश्वकर्मा, युवा अध्यक्ष मनीष चौबे ,दिलीप तुलसियानी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।