नई दिल्ली। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चिकित्सक से कंसल्ट करने की अनुमति देने की मांग वाले आवेदन पर ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में जवाब दाखिल किया है।
ईडी ने कहा कि केजरीवाल जमानत के लिए आधार बनाना चाहते हैं। ईडी ने कहा कि केजरीवाल हाई ब्लड शुगर का दावा करते हैं, लेकिन वह जेल के अंदर मिठाई और आम खा रहे हैं।
वहीं, केजरीवाल की तरफ से पेश हुए अधिवक्ता विवेक जैन ने कहा कि आवेदन वापस लिया जा चुका है और ईडी द्वारा यह बयान मीडिया के लिए दिया जा रहा है।
अदालत ने कहा कि वह मामले पर शुक्रवार को सुनवाई करेगी। अदालत ने साथ ही जेल प्रशासन को केजरीवाल की स्वास्थ्य रिपोर्ट पेश करने को कहा।