Latest News उत्तराखण्ड

जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से दो लोगों की मौत, सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी


  1. उत्तराखंड के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से हादसा सामने आया है. यहां अलग-अलग प्रोजेक्ट के काम पर लगे दो लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, भारतीय सेना ने यहां कमान संभाल ली है.

देहरादून: Uttarakhand Glacier Burst: उत्तराखंड के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से दो लोगों की मौत की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक, भारत-चीन सीमा पर उत्तराखंड स्थित नीती घाटी के सुमना में शुक्रवार को ग्लेशियर टूटने की घटना हुई. जिसके बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अलर्ट जारी कर दिया. जिला प्रशासन और बीआरओ के सम्पर्क में रहकर मुख्यमंत्री हादसे की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. भारतीय सेना ने यहां लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. अबतक 291 लोगों को बचाया गया है.