News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

सजा मिलने के बावजूद जेल जाने से बच सकते हैं ओमप्रकाश चौटाला


चंडीगढ़। आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में दिल्ली की कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को जेल जाने से राहत मिल सकती है। जेबीटी शिक्षक भर्ती मामले में चौटाला अपनी 10 साल की सजा पूरी कर चुके हैं।

ओमप्रकाश चौटाला के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला अदालत में जेबीटी शिक्षक भर्ती मामले के साथ-साथ चलता रहा, जिस कारण चौटाला का काफी समय हिरासत में बीत चुका है। इस हिरासत अवधि को जेल में बिताया समय मानने का अनुरोध चौटाला के वकील अदालत में कर सकते हैं।

सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी चौटाला को राहत प्रदान कर सकता है। दिल्ली की राऊज एवन्यू कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में चौटाला को दोषी मानते हुए अपना फैसला सुरक्षित रखा हुआ है। चौटाला के विरुद्ध अदालत 26 मई को सजा सुनाएगी।