नई दिल्ली, । भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर रवाना हो चुकी है। टीम इंडिया को इस दौरे के शुरू होने से पहले ही एक जोरदार झटका लगता नजर आ रहा है। साउथ अफ्रीकी टी20 सीरीज में कप्तान चुने गए केएल राहुल को चोट की वजह सीरीज से बाहर होना पड़ा। अब खबर है कि वह इंग्लैंड के दौर पर खेली जाने वाली सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं।
भारत को इंग्लैंड के दौरे पर एक टेस्ट मैच, तीन टी20 और इतने ही वनडे मुकाबलों में मेजबान टीम के साथ खेलना है। इसके अलावा टीम घरेलू टीम के खिलाफ कुछ प्रैक्टिस मैच में भी खेलती नजर आएगी। जानकारी के मुताबिक केएल चोट से इस दौर तक नहीं उबर पाएंगे। उनका दौरे पर जाना मुश्किल हो गया है, एनसीए में उनका रिहैब चल रहा है लेकिन अब वह विदेश भेजे जा सकते हैं।





