सिडनी (एजेन्सियां)। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया में अब तक कई खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं। ताजा मामला है केएल राहुल का है जो नेट्स के दौरान अभ्यास करते हुए चोटिल हो गए। सिडनी टेस्ट से पहले नेट्स पर अभ्यास कर रहे राहुल के बाएं हाथ में मोच आ गई थी जिसके बाद वह सीरीज से बाहर हो गए हैं। राहुल को बीच दौरे में ही भारत लौटना पड़ रहा है। राहुल टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे लेकिन शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाए थे। भारत के लिए रवाना होने से पहले राहुल ने टीम को शुभकामनाएं दी। के एल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी२० सीरीज के सभी मैचों खेले थे। वह टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। हालांकि वह पहले और दूसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। बुधवार को के एल राहुल ने ट्वीट करके टीम को शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा, टीम को छोड़ते हुए दुख हो रहा है, पर मैं टीम को बचे हुए दोनों टेस्ट मैचों के लिए शुभकामनाएं देता हूं। राहुल भारत वापस आकर एनसीए जाएंगे और वहां उपचार कराएंगे। बीसीसीआई ने मंगलवार की सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। प्रेस विज्ञप्ति में सचिव जय शाह ने बताया, अभ्यास सत्र के दौरान राहुल उस वक्त अपनी बाई कलाई चोटिल कर बैठे, जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे। यह हादसा शनिवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुआ। राहुल को इस चोट से पूरी तरह उबरने के लिए कम से कम तीन हफ्तों का समय लगेगा। वह जल्द ही ऑस्ट्रेलिया से भारत के लिए रवाना होंगे, जहां बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में उनका उपचार होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज १-१ से बराबरी पर है। जहां एडिलेड में खेले गए सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी। वहीं मेलबर्न टेस्ट में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने जीत हासिल की थी।
Related Articles
ऋषिकेश कानिटकर बने महिला क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच, रमेश पवार को मिली नई जिम्मेदारी
Post Views: 443 नई दिल्ली, । भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच की जिम्मेदारी ऋषिकेश कानिटकर को सौंपी गई है, जबकि रमेश पवार को नेशनल क्रिकेट अकादमी भेजा गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने सोमवार को इसकी घोषणा की, जिसमें इस नई जिम्मेदारी के बारे में बताया गया। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ […]
Ind vs Eng 5th Test: भारत ने गंवाया एजबेस्टन टेस्ट, सीरीज 2-2 की बराबरी पर हुई खत्म
Post Views: 502 नई दिल्ली, । Ind vs Eng 5th Test Match Live Score: बर्मिंघम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां मुकाबला खेला गया। इस टेस्ट मैच की चौथी पारी में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 378 रन का लक्ष्य दिया था। इस टारगेट को इंग्लैंड […]
Ind vs SA 5th T20 : बैंगलुरु में अभी भी हल्की बूंदा-बांदी जारी, भारतीय टीम का स्कोर 28/2
Post Views: 598 Ind vs SA 5th T20 Live Update सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने जोरदार वापसी करते हुए 2-2 की बराबरी हासिल की है। साउथ अफ्रीका के नियमित कप्तान तेंबा बवूमा आज नहीं खेल रहे। केशव महाराज ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारत और […]