: डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में गुरुवार को मध्य रेलवे नागपुर के डीआरएम कार्यालय में तैनात वित्त अधिकारी की एक महिला रिश्तेदार दिल्ली जाने के लिए बैठी थीं। ट्रेन के बरेली से गुजरते ही कोच की एक अन्य महिला से उनकी मारपीट हो गई। दोनों पक्ष की ओर से नई दिल्ली जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जीआरपी ने दोनोंं तरफ से मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
बरेली से नई दिल्ली जाने के लिए डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस के थर्ड एसी के कोच संख्या बी-12 में बर्थ संख्या 59 पर महिला मनी बाला सिंह का आरक्षण था। इसी कोच में असम के अलीपुरद्वार से नई दिल्ली जाने के लिए 57 नंबर बर्थ पर सरला तगमा और 60 नंबर पर अलका बर्मन सवार थीं। बरेली से ट्रेन चलने के बाद मनी बाला सिंह और दोनों महिलाओं के बीच सामान रखने को विवाद हो गया। कहासुनी से शुरू हुआ विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। आरोप है कि असम से आ रहींं दोनों महिलाओं ने मिलकर मनी बाला सिंह की पिटाई कर दी। मारपीट की जानकारी होने पर टीटीई दीपक कुमार और कैप्टन राजन ने पहुंचकर बीच बचाव कराया। मनी बाला सिंह के रिश्तेदार नागपुर रेल मंडल में वित्त अधिकारी हैं।