पटना

डीएम-एसपी के नेतृत्व में बिहारशरीफ मंडल कारा में की गयी छापामारी


छापामारी के क्रम में खैनी के पुड़िया एवं टीन से बने चाकू हुआ बरामद

बिहारशरीफ। गुरुवार की सुबह डीएम-एसपी ने बिहारशरीफ मंडल कारा में छापामारी की। छापामारी के क्रम में खैनी की पुड़िया एवं टीन से बने चाकू बरामद किया गया। लगभग तीन घंटे तक जेल में छापामारी की गयी।

जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस के साथ मंडल कारा में छापामारी किया गया। इस छापामारी के दौरान एक-एक वार्ड की तलाशी ली गयी। हर बैरक का बारीकी से जांच की गयी। पूरे तालाशी के दौरान प्रशासन के हाथ सिर्फ 100 ग्राम खैनी का पुड़िया एवं टीन से बने चाकू बरामद किये गये।

एसडीएम कुमार अनुराग ने बताया कि छापामारी के क्रम में तंबाकू एवं चाकू की बरामदगी की गयी है, जिसकी जब्ती सूची बनाकर अग्रेतर कार्रवाई के लिए दीपनगर थाना को निर्देश दिया गया है। जेल के सुपरिटेंडेंट को जेल के अंदर चल रहे किचन के कंस्ट्रक्शन कार्य से संबंधित, सुरक्षा उपाय से संबंधित, ड्रैगन लाइट को सुदृढ़ करने के साथ-साथ अन्य दिशानिर्देश दिया गया है।