जौनपुर

डीएम, सीएमओ व अधिशासी अधिकारीको नोटिस जारी


  • डेंगूके बढ़ते मामलोंकी वजहसे न्यायालयमें परिवाद दाखिल
    जौनपुर। डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या व भयावहता का हवाला देते हुए दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता द्वारा किए गए परिवाद पर स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष बुद्धिराम, सदस्य रमेश चंद्र राय व विजय शंकर श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को नोटिस जारी किया है। आपत्ति व निस्तारण के लिए 28 नवंबर तिथि नियत की गई। विपक्षी गण को आदेश दिया गया है कि डेंगू की बीमारी शहर में फैल गई है।
    नोटिस तामीला और आपत्ति आने तक यह भयावह बीमारी उग्र रूप धारण कर सकती है जिससे जनसामान्य को अपूरणीय क्षति की संभावना है। ऐसी परिस्थिति में विपक्षी गण को साफ सफाई और मच्छर को नष्ट करने के लिए दवा के छिड़काव का अंतरिम आदेश दिया जाता है। दीवानी न्यायालय, कलेक्ट्रेट, जिला अस्पताल ,अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष साफ सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए। दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव ने अधिवक्ता मनीष सिंह के माध्यम से जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अधिशासी अधिकारी के खिलाफ परिवाद दायर किया कि जनपद में काफी संख्या में लोग डेंगू की बीमारी से पीडि़त हैं तथा कई लोगों की मृत्यु हो चुकी है। दीवानी न्यायालय के भी कई अधिवक्ता पीडि़त हैं। बीमारी का मुख्य कारण विशेष प्रजाति के मच्छर हैं जिनसे यह बीमारी फैल रही है। दीवानी परिसर कलेक्ट्रेट के अलावा विभिन्न मोहल्लों, कालोनियों व गलियों में रोजाना कम से कम 2 बार अभियान चलाकर दवा का छिड़काव करवाया जाना चाहिए तथा लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए अन्यथा यह बीमारी उग्र रूप ले लेगी। बीमारी से बचाव के लिए प्रशासन को उचित प्रबंध करना चाहिए।