News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

तमिलनाडु: मदुरै की पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, 5 लोगों की मौत; कई घायल


मदुरै, । तमिलनाडु के मदुरै जिले में बड़ा हादसा हुआ है। जिले की एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के बाद जोरदार धमाका हुआ है। आग इतनी भीषण थी कि फैक्ट्री में काम कर रहे पांच मजदूरों की मौत हो गई है। आग लगने की वजह का पता नहीं लग पाया है।

फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड को फौरन इसकी जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। पुलिस भी मौके पर घटनास्थल पर पहुंची।

jagran

पांच लोगों की मौत- एसपी

मदुरै के एसपी ने पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है। एसपी ने बताया कि मदुरै जिले के उसिलामबत्ती (Usilambatti) इलाके के पास एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई। आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है।