उत्तर प्रदेश चंदौली

तीन पशु बरामद, एक गिरफ्तार


चकिया। कोतवाली क्षेत्र मूसाखाड जाने वाले रास्ते रामपुर जहांनपुर से बृहस्पतिवार को मुखबिर की सूचना पर तीन पशु एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी अर्जुन सिंह रामपुर चौकी प्रभारी गोविंद हमराहियों के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ गौ तस्कर पिकअप से गरला नाका से मूसाखाड जाने वाले रास्ते बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल वध हेतु पशुओं को पिकअप से जा रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी अर्जुन सिंह अपने हमराहियों के साथ रामपुर जहांनपुर के पास चारों तरफ से घेराबंदी कर तीन पशु और एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गिरफ्तार पशु तस्करो ने अपना नाम सुरज मौर्य पुत्र शंभू नाथ निवासी नागेपुर बेनीपुर थाना मिर्जामुराद रहने वाला है।
————–