Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

तेज खुलने के बाद सपाट हुए भारतीय शेयर बाजार, ICICI Bank और Wipro टॉप गेनर


नई दिल्ली, । भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। बाजार के दोनों सूचकांक करीब आधा प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले थे, लेकिन बाजार ऊपरी स्तरों पर टिकने में कामयाब न रहा। खबर लिखे जाने तक बीएसई सेंसेक्स 23.68 अंक बढ़कर 59,678 पर और निफ्टी 3 अंक बढ़कर 17,627 पर था।

बाजार में सुबह 10:30 तक एनएसई पर 1112 शेयर तेजी के साथ और 865 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। आईटी, रियल्टी, बैंकिंग और ऑयल गैस इंडेक्स के बाजार को सहारा मिल रहा है, जबकि ऑटो और एनर्जी जैसे सेक्टर दबाव बना रहे हैं।

 

टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स में आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, टाइटन, एसबीआई, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, रिलायंस, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, टाटा स्टील और बजाज फिनसर्व बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सनफार्मा, एमएंडएम, भारती एयरटेल, एलएंडटी, एशियन पेंट्स, आईटीसी, मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड, टीसीएस, कोटक महिंद्रा, इन्फोसिस, टाटा मोटर्स और एचयूएल में नुकसान हो रहा है।

दुनिया के बाजारों के हाल

एशिया में जापान के शेयर बाजार में हरे निशान में कारोबार हो रहा है, जबकि हांगकांग और शंघाई के बाजार लाल निशान में है। अमेरिका और यूरोपीय बाजार शुक्रवार के सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए थे। एफपीआई ने शुक्रवार 2116 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 80.76 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

 

रुपये में सीमित दायरे में कारोबार

डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया 82.08 पर है। शुक्रवार को स्थानीय मुद्रा डॉलर के मुकाबले 82.06 पर बंद हुई थी। अमेरिकी मुद्रा की मजबूती दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.02 प्रतिशत गिरकर 101.80 पर है।