रांची

तेज रफ्तार बोलेरो ने होटल के बाहर खड़े सात लोगों को कुचला


तेज रफ्तार बोलेरो ने होटल के बाहर खड़े सात लोगों को कुचला
गिरिडीह, बगोदर थाना क्षेत्र के हरिहरधाम के समीप बगोदर-हजारीबाग रोड पर शुक्रवार शाम तेज रफ्तार में बोलेरो एक होटल में जा घुसी। इसकी चपटे में आने से होटल के बाहर खड़े सात लोग घायल हो गए। होटल संचालक के साथ स्थानीय लोगों ने घायलों को बगोदर के प्राइवेट नर्सिंग होम पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के दौरान एक व्यक्ति की हालत गंभीर थी। उसे हजारीबाग रेफर कर दिया गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर दिया। इस बीच जानकारी मिलने के बाद बगोदर थाना प्रभारी सरोज चौधरी भी घटनास्थल पहुंचे और रोड जाम कर रहे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। तेज रफ्तार की चपेट में आए जिन सात लोगों का इलाज चल रहा है, उसमें बगोदर के हीरा मंडल, अटका के रंजीत पासवान, महेन्द्र साव, बबनी मंडल, हेठली बोदरा के सुनील प्रसाद के अलावे गिरिडीह शहरी क्षेत्र के मोहलीचुंवा निवासी रामेशवर लाल और बालेशवर लाल शामिल हैं। जानकारी के अनुसार अटका के रंजीत पासवान की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार बोलेरो हजारीबाग के विष्णुगढ़ से आ रही थी। बोलेरो जब हरिहरधाम के समीप पहुंची तो चालक का संतुलन बिगड़ गया। जिसके बाद बोलेरो वहां के एक होटल में जा घुसी। घटना के वक्त बाहर सात लोग खड़े थे, जो अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आकर जख्मी हो गए। बगोदर थाना पुलिस ने चालक को हिरासत में लेने के साथ बोलेरो को जब्त कर लिया है।