Latest News मनोरंजन

दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की हालत में हुआ सुधार, होंगे डिस्चार्ज


  1. मुंबई, । बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार शुक्रवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे। दिलीप कुमार का इलाज करने वाले डॉक्टर जलील पारकर ने ये जानकारी दी है। आपको बता दें कि सांस लेने में तकलीफ होने के बाद दिलीप कुमार को बीते रविवार को मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां वो गैर कोविड वॉर्ड में भर्ती थे। रविवार को जब उन्हें भर्ती कराया गया था तो उनकी हालत काफी सीरियस थी, लेकिन धीरे-धीरे उनकी हालत में सुधार आता गया और अब शुक्रवार को डॉक्टर उन्हें अस्तपताल से छुट्टी दे देंगे।

दिलीप कुमार के निधन की उड़ी थी अफवाह

आपको बता दें कि दिलीप कुमार के अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान ही उनके निधन की भी खबरें सामने आई थीं, लेकिन उनकी पत्नी सायरा बानो ने उन खबरों का खंडन कर दिया था। दिलीप कुमार के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर कहा गया था, ‘किसी भी तरह के व्हाट्सएप फॉरवर्ड पर यकीन ना करें। साहब एकदम स्थिर हैं। आपकी दिल से निकली दुआ के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।’

सायरा बानो ने दी थी जानकारी

इससे पहले दिलीप कुमार के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी देते हुए उनकी पत्नी ने कहा था कि अभिनेता को रुटीन चेकअप के लिए नॉन कोविड पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्हें पिछले कई दिनों से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, मेरी लोगों से अपील है साहब के लिए दुआएं करते रहिए और आप भी सुरक्षित रहिए।