Latest News नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय

RSS प्रमुख ने सुभाष चंद्र को किया याद, कहा- दुनिया की नजर भारत पर, नेताजी के अधूरे सपने को करना होगा पूरा


कोलकाता, । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhas Chandra Bose )ने भारत को लेकर जो सपना देखा था, वह अभी अधूरा है। सबको मिलकर उसे पूरा करना होगा।

सोमवार को नेताजी की 126वीं जयंती पर कोलकाता के शहीद मीनार मैदान में आरएसएस की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने ये बात कहीं।

‘नेताजी को करना चाहिए याद’- मोहन भागवत

मोहन भागवत ने कहा, ‘आज हमारा देश और हमारा जीवन जिनके त्याग और तपस्या पर खड़ा है, उन्हें याद करना चाहिए। हम सबको मिलकर भारत को दुनिया में एक विशेष स्थान दिलाना है।

नेताजी भारत को पृथ्वी का छोटा रूप कहते थे। उनका मानना था कि भारत की समस्याओं का समाधान करने से पृथ्वी की समस्याओं का समाधान हो सकता है। वे पूरी दुनिया में सुख- शांति और समानता चाहते थे। हमें मिलकर उनके अधूरे सपने को पूरा करना होगा। आज पूरी दुनिया की नजर भारत पर है।’

 

‘रास्ते अलग-अलग लेकिन गंतव्य सबका एक’

संघ प्रमुख ने आगे कहा, ‘समाज में नेताजी का विरोध करने वाले भी थे। कुछ लोगों के बीच वैचारिक विरोध होता है, और भी कई बातें होती हैं। इसके बावजूद उन्होंने कभी आपस में लड़ाई नहीं की। स्वतंत्र भारत में नेताजी का स्मरण बनाए रखने में थोड़ा कम-ज्यादा हुआ तो भी अपने त्याग के कारण पूरे देश के स्मरण में वे खुद रहे। हम सुभाष चंद्र बोस को आज भी नेताजी कहते हैं क्योंकि उनका ऐसा नेतृत्व गुण था। वे सबके बीच और सबके जैसा रहकर नेतृत्व करते थे।’

मोहन भागवत ने आगे कहा कि नेताजी ने कांग्रेस के साथ मिलकर आंदोलन और सत्याग्रह किए, लेकिन जब उनको ध्यान में आया कि तत्कालीन परिस्थिति में सिर्फ इतना करने से कुछ नहीं होगा, सशस्त्र प्रयास की भी जरुरत है, तब अलग प्रयास किया। रास्ते अलग-अलग होंगे, लेकिन गंतव्य सबका एक था।’