Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

शराब घोटाला मामले में दिल्ली की अदालत में पेश हुईं BRS नेता के कविता


नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शुक्रवार को ईडी ने बीआरएस एमएलसी के कई परिसरों की तलाशी की और के कविता को हिरासत में ले लिया। आज उन्हें दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया है, जहां उनकी याचिका पर सुनवाई होगी।

कोर्ट में पेशी से पहले

दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा दिल्ली की अदालत में पेश किए जाने पर बीआरएस नेता के कविता ने कहा, “मेरी गिरफ्तारी अवैध है, हम इसे अदालत में लड़ेंगे।” कविता को विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल की अदालत में पेश किया गया है।

कविता के वकील ने कोर्ट से मांगा समय

कविता के वकील ने कोर्ट से कहा कि गिरफ्तारी की लिखित आधार पर मुझे आपत्ति है। मुझे उसे पढ़ने की अनुमति दी जाए। कविता के वकील विक्रम चौधरी ने कविता से बात करने के लिए 5 मिनट का समय मांगा, जिसकी अनुमति दे दी गई।

के कविता के वकील ने ईडी की गिरफ्तारी को गलत बताया। उन्होंने कहा, “जब सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित है तो कविता को कैसे गिरफ्तार किया जा सकता है। ईडी ने खुद सुप्रीम कोर्ट में अंडरटेकिंग दी थी कि कविता को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। ऐसे में यह गिरफ्तारी गैरकानूनी और शक्ति का दुरुपयोग है।”

उन्होंने कहा कि ईडी की पूरी कार्रवाई ही गलत है। उन्होंने कहा, “यह गिरफ्तारी के कविता को परेशान करने के लिए की गई है।”

 

अधिवक्ता ने कहा तीन जनवरी को के कविता को समन मिला था, जिसका जवाब उक्त अधिकारी को दे दिया था। के कविता के वकील ने कहा कि कल सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई पर ईडी ने कोई जवाब नहीं दिया।