बबुरी। स्थानीय थाना क्षेत्र के कम्हरियां गांव के समीप बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति को मारपीट कर ढाई लाख रुपये छीनकर फरार हो गये। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयन किया और पीडि़त की तहरीर पर मामले की छानबीन कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार मछरियां हसनपुर निवासी राकेश बिंद मनोहरपुर निवासी अपने मौसा कल्लू बिंद को ढाई लाख रुपए बैंक से निकाल कर देने जा रहे थे। आधे रास्ते पहुंचे थे कि उन्हे मालूम हुआ कि मोबाइल घर पर छूट गया है। वह दोबारा घर से मोबाइल लेकर कम्हरियां से कुछ दूर पहुंचे थे कि रास्ते में कुछ बाइक सवार उनसे मारपीट करते उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया तथा पैसे लेकर फरार हो गए । इस बाबत बैंक ऑफ इंडिया की मैनेजर शुभ्रा सिंह ने बताया कि राकेश बिंद अपने रिश्तेदार के खाते से चेक के माध्यम से ढाई लाख रुपए निकाले हैं यह सत्य है। वहीं राहगीरों तथा स्थानीय लोगों की मदद से घायल राकेश बिंद को स्थानीय अस्पताल रामा हॉस्पिटल गोधना मोड़ पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वही सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। बताते चलें कि चकिया रोड बौरी मोड़ से कम्हरिया संपर्क मार्ग पर आए दिन इस तरह की घटना घट रही हैं ।