गुरुग्राम। दिल्ली के Ghazipur Landfill Fire के बाद मंगलवार को गुरुग्राम के एक कूड़े के पहाड़ में आग लग गई। आग लगते ही इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह गुरुग्राम के बंधवाड़ी लैंडफिल पर कूड़े के पहाड़ में आग लग गई है। आग लगने के बाद मौके पर विभिन्न दमकल केंद्रों की दस गाड़ियां पहुंची हैं और आग बुझाने का कार्य जारी है।
पिछले दिनों अग्निशमन विभाग ने यहां पर आग लगने की घटनाएं ज्यादा होने पर एक फायर ब्रिगेड तैनात की थी। लेकिन मंगलवार को आग ज्यादा भड़क गई और काफी दूर तक के क्षेत्र में फैल गई।
30 मार्च के बाद कई बार लग चुकी है आग
गौरतलब है कि पुराने कूड़े के ढेर के नीचे मिथेन गैस बनने लगती है, जिसके ऑक्सीजन के संपर्क में आते ही कूड़े में आग लग जाती है।
बंधवाड़ी में फिलहाल 15 लाख टन पुराना कूड़ा पड़ा हुआ है। 30 मार्च के बाद यहां पर कूड़े में कई बार आग लग चुकी है।