Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का ताजा बयान


नई दिल्ली, । राजधानी में कोरोना का संक्रमण अब तेजी से घट रहा है। इस वजह से संक्रमण दर घटकर 18 प्रतिशत से कम हो गई है। इसलिए कोरोना के नए मामले भी घटे हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना की संक्रमण दर व नए मामले दोनों तेजी से कम हो रहे हैं। इस वजह से दिल्ली में आज कोरोना के करीब 10,500 नए मामले आए है। लिहाजा, अब दिल्ली में एक दिन में कोरोना के एक लाख मामले आने का खतरा टल गया है।

उन्होंने कहा कि तीसरी लहर में संक्रमण बढ़ने पर कुछ विशेषज्ञों ने दिल्ली में एक दिन में कोरोना के एक लाख मामले आने की बात कही थी, जो सही साबित नहीं हुई है। कोरोना के मामले 28,867 के चरम सीमा पर पहुंचने के बाद अब तेजी से घट रहे हैं। इसलिए कोरोना के संक्रमण की चरम सीमा खत्म हो गई है। साथ ही कोरोना का बड़ा खतरा कम हो गया है। बृहस्पतिवार को कोरोना के 12,306 मामले आए थे। संक्रमण दर 21.48 प्रतिशत थी। इस लिहाज से अब कोरोना के मामले 28 हजार से घटकर 11 हजार से कम हो गए हैं। संक्रमण दर भी 30.64 प्रतिशत से घटकर 17 से 18 के बीच में आ गई है।