Latest News नयी दिल्ली महाराष्ट्र राष्ट्रीय

दिल्ली पुलिस बढ़ाने वाली है नुपुर शर्मा की मुश्किल, हो सकती है पूछताछ


नई दिल्ली  समाचार चैनल पर डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी और बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी से निलंबित हो चुकीं नुपुर शर्मा की मुसीबत बढ़ सकती है। जहां एक ओर मुंबई पुलिस हेट स्पीप को लेकर दर्ज मामले में नुपुर शर्मा को नोटिस थमाने की कवायद में जुटी है तो वहीं दिल्ली पुलिस भी सक्रिय हो गई है।

नुपुर शर्मा से सेल अगले सप्‍तह कर सकती है पूछताछ

मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, घृणित बयानबाजी मामले में भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा से दिल्ली पुलिस साइबर सेल (Delhi Police Cyber Cell) जल्द पूछताछ करने वाली है। इससे उनकी मुसीबत बढ़ सकती है, हालांकि यह एक सामान्य पूछताछ है, जो एफआइआर दर्ज होने के बाद सामान्य तौर पर किसी भी राज्य की पुलिस करती ही है।

बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस आपत्तिजनक टिप्पणी के अन्य मामलों में इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी करने वाले 35 अन्य से भी पूछताछ करने वाली है। इनमें नुपुर शर्मा भी शामिल हैं, जिन्होंने टीवी डिबेट के दौरान तथाकथित रूप से आपत्तिजनक बयान दिया था।

यहांपर बता दें कि हाल ही में दो अलग –अलग इस मामले में दो मुकदमा दर्ज किया गया था। देशभर में बवाल के चलते अभी इस मामले पर दिल्ली पुलिस साइबर सेल आगे नहीं बढ़ पा रही थी। अब माना जा रहा है कि अगले सप्ताह नुपुर शर्मा से कभी भी पूछताछ शुरू हो सकती है।

यहां पर बता दें कि जून के दूसरे सप्ताह में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर भाजपा से निलंबित नुपुर शर्मा और दिल्ली भाजपा के पूर्व नेता नवीन कुमार जिंदल पर भी मुकदमा दर्ज किया गया था।